जॉर्जिया से भारत के लिए बुरी खबर सामने आई है। जॉर्जिया में 11 भारतीयों की मौत हो गई है। जॉर्जिया के गुडौरी में एक भारतीय रेस्तरां में इन लोगों की लाश मिली है। जॉर्जिया 11 लोगों की मौत के बाद भारत में कोहराम मच गया है। जॉर्जिया पुलिस ने लापरवाही से हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
त्बिलिसी में भारतीय दूतावास के एक बयान के अनुसार, जॉर्जिया के एक पर्वतीय रिसॉर्ट गुडौरी में ग्यारह भारतीय नागरिक मृत पाए गए। जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्रारंभिक निरीक्षण में चोट या हिंसा का कोई संकेत नहीं मिला। स्थानीय मीडिया ने पुलिस रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि सभी पीड़ितों की मौत कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण हुई।
— India in Georgia (@IndEmbGeorgia) December 14, 2024
पुलिस की माने को सभी मौतें कार्बन मोनोऑक्साइड के लीकेज होने के कारण हुई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्तरां की दूसरी मंजिल पर स्थित बेडरूम के पास एक पावर जनरेटर रखा गया था, जिसे बिजली कटने के बाद चालू किया गया। जनरेटर चलने से पैदा हुई कार्बन मोनोऑक्साइड बंद कमरे में जमा हो गई, जिसके कारण वहां मौजूद सभी लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं
जॉर्जिया के गुडौरी के पहाड़ी रिसॉर्ट में कुल 12 लोग मृत पाए गए थे जिनमें से 11 लोग भारतीय थे। जानकारी के मुताबिक, जॉर्जिया के आंतरिक मामलों के मंत्रालय की ओर से बयान जारी किया गया है कि किसी भी पीड़ित पर हिंसा या शारीरिक चोट के कोई निशान नहीं थे। मृत्यु का सटीक कारण पता करने के लिए एक फोरेंसिक टेस्ट भी किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें